अब तमिलनाडु में 25 पत्रकार संक्रमित

एक तमिल समाचार टेलीविजन चैनल के लिए काम करने वाले पत्रकारों सहित कम से कम 25 व्यक्ति यहां मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी। सोमवार को ही मुंबई में 50 पत्रकार संक्रमित पाए गए थे।


अधिकारी ने कहा, 90 से अधिक नमूने जांच के लिए लिये गए थे, जिसमें से कम से कम 25 व्यक्ति संक्रमित पाये गए। यह घटनाक्रम शहर में एक टेलीविजन चैनल के लिए काम करने वाले एक पत्रकार सहित दो पत्रकारों के संक्रमित पाये जाने के बाद हुआ है।


बताया जा रहा है कि इसकी वजह से चैनल को अपना एक लाइव प्रोग्राम भी सस्पेंड करना पड़ा। 25 कर्मचारियों का टेस्टप पॉजिटिव आने के बाद से अन्ये लोगों को भी क्वाारंटाइन किया गया है। अधिकारी ने एक सवाल पर कहा कि टेलीविजन चैनल से जुड़े लोगों की जांच रिपोर्ट एकत्रित की जा रही है और संकेत मिलता है कि संक्रमितों की संख्या 27 हो सकती है।