भीलवाड़ा में फिर मिले चार संक्रमित

भीलवाड़ा में करीब 11 दिन बाद फिर कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ गए। मंगलवार को एक साथ चार नए संक्रमित मिले, जो शहर के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले हैं। पॉजिटिव आने वाले रोगी आरसी व्यास कॉलोनी, विजय सिंह पथिक नगर व जवाहर नगर के रहने वाले है। आरसी व्यास कॉलोनी निवासी 22 साल की युवती है। विजय सिंह पथिक नगर निवासी 23 साल का युवक है, जबकि जवाहर नगर निवासी 45 साल का युवक और उसकी पत्नी (40) पॉजिटिव पाई गई। 


चिकित्सा विभाग की टीमों ने सभी रोगियों को घर से लाकर अस्पताल में फर्ती कराया है। उनके साथ ही परिजनों व रिश्तेदारों को भी लाने में विभाग जुटा हुआ है। यह सभी संक्रमित कैसे हुए इसका पता लगाया जा रहा है। युवती व युवक के पिछले दिनों दिल्ली से लौटने की बात कही जा रही है


इससे पहले एमजी हॉस्पिटल केआइसोलेशन वार्ड से रविवार को एक और कोरेना निगेटिव हुई मरीज को डिस्चार्ज किया गया। भीलवाड़ा के 32 कोरोना पॉजिटिव में से अब तक 25 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। दो मरीजों की मौत हो चुकी है। अब 5 रोगी भर्ती है, जिसमें से पहले से भर्ती एक की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।


कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि सील किए बांगड़ अस्पताल को पुनः संचालन के लिए अभी अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्य सरकार की प्राथमिकता कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण की है। कड़ी जांच में संक्रमण की जिम्मेदारी तय की जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।