मप्र ने कोटा भेजीं बसें

कोटा में कोचिंग कर रहे उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के कोचिंग छात्रों की रवानगी के बाद अब एमपी के छात्रों को भी उनके घर भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उनको लेने के लिए मंगलवार को मध्यप्रदेश से लगभग 150 बसें कोटा पहुंची। कोटा प्रशासन के अनुसार मध्यप्रदेश के करीब 4000 छात्रों को घर तक पहुंचाया जाएगा।


जानकारी अनुसार सभी 150 बसें ग्वालियर से भेजी गई हैं। रवाना करने से पहले इन्हें पूरी तरह सैनिटाइज किया गया। ग्वालियर के डीएम ने बताया कि बच्चों की वापसी के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय किए गए हैं।


पिछले दो दिनों में कोटा से उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड के 12750 कोचिंग छात्र रवाना हुए हैं। उनके जाने के बाद अन्य प्रदेशों के छात्रों को भी घर जाने की उम्मीद बंधी है। इन छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए कोटा प्रशासन राज्य सरकार के माध्यम से लगातार प्रयास कर रहा है। इसी का परिणाम है कि अब कोटा से मध्यप्रदेश के कोचिंग छात्रों की घर वापसी की योजना बनी है। छात्रों को उन्हें मंगलवार देर रात व बुधवार सुबह कोटा से रवाना किया जाना है।


इनके बाद अब अन्य प्रदेशों झारखण्ड, बिहार, हरियाणा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र के कोचिंग छात्रों को भी घर पहुंचाने की योजना पर काम शुरू होगा।