राजस्थान में अब पत्रकारों की कोरोना जांच करवाई जाएगी। चिकित्सा और स्वास्थ मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि हमें पत्रकारों की सेहत की चिंता है। इनके टेस्ट भी करवाए जाएंगे। महाराषट्र में बहुत सारे पत्रकार पोजिटिव मिले। कई मेडिकल विभाग के अधिकारी, जो मरीजों के इलाज में जुटे हैं वो भी पॉजिटिव मिले। ये चिंताजनक है। हमारा काम है कि हम पहले इन लोगों को सुरक्षित रखें।
इसके साथ ही सूचना प्रसारण विभाग की ओर से भी हॉटस्पॉट इलाकों में कोरोना की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। उनसे कहा गया कि देशभर में रिपोर्ट, कैमरापर्सन, फोटोग्राफर जो कोरोना से संबंधित रिपोर्टिंग कर रहे हैं, वे सभी सावधानियों का ध्यान रखें।
रघु शर्मा ने बताया कि अभी प्रतिदिन 4500 से ज्यादा जांचे की जा रही है। जिसे अब बढ़ाया जाएगा। आने वाले दिनों में हर दिन 10 हजार जांचे करने की कोशिश की जाएगी। इसके साथ राजस्थान के 33 जिलों में टेस्टिंग की सुविधा भी की जाएगी।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि उपखंड मुख्यालयों के साथ अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुबह 8 बजे से 2 बजे तक इन मोबाइल वाहनों द्वारा चिकित्सा उपचार सेवाएं उपलब्ध होंगी। कोई भी व्यक्ति इस सेवा के अंतर्गत निःशुल्क उपचार ले सकेगा। उन्होंने बताया कि इन मोबाइल वाहनों में लाउडस्पीकर की व्यवस्था भी की गई है ताकि घरों में रह रहे लोगों को इसकी सूचना आसानी से मिल सके।